दिनांक 15-17 फरवरी, 2023 के दौरान फिजी के नादी शहर में आयोजित 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) , पुणे की ओर से प्रतिभागिता की गई । इस सम्मेलन में संस्थान के प्रतिनिधि के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी श्री अजीत प्रसाद पी एवं हिंदी अधिकारी श्री हंस प्रताप सिंह ने प्रतिभागिता की । सम्मेलन में विभिन्न देशों से आए हिंदी भाषा के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श करने का अवसर प्राप्त हुआ । समानांतर सत्रों के माध्यम से अलग-अलग विषयों पर विशेष वक्ताओं द्वारा वैश्विक स्तर पर चल रहे हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार,राजभाषा कार्यान्वयन, गिरमिटिया देशों में हिंदी, फिजी और प्रशांत क्षेत्र में हिंदी,भाषायी समन्वय और हिंदी अनुवाद, सूचना प्रौद्योगिकी और 21वीं सदी की हिंदी, देश विदेश में हिंदी शिक्षण: चुनौतियां और समाधान, विश्व बाजार और हिंदी आदि विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हुए । समग्र तौर पर 12 वां विश्व हिंदी सम्मेलन न केवल हिंदी के प्रचार-प्रसार को गति प्रदान करने में सफल रहा अपितु सभी प्रतिभागीगण भी इन तीन दिनों में विभिन्न माध्यमों से नई-नई जानकारियां प्राप्त कर अपना ज्ञानवर्धन किया ।